कलाकारों और संस्थानों के लिए बनेगा डेटा बेस

कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा नवादा जिला

० कलाकारों को पहचान दिलाने के साथ उनकी उपलब्धियों को संरक्षित करने में भी होगा सहायक

०डेटा बेस में प्रदर्श कला और चाक्षुष कला दोनों के कलाकारों और संस्थानों की शामिल की जायेगी जानकारी

विलुप्त होती कला और विभिन्न मेले महोत्सव का किये जा रहा है आंकड़ा संग्रह

सुरेश प्रसाद आजाद

29 अक्तू॰ 2024 — 28 नवंबर तक कला संस्थान दे सकेंगे आवेदन , जिला के कलाकारों एवं कला संस्थानों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू की गयी है। जिला के कलाकारों एवं कला संस्थानों का बनेगा डेटाबेस.

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा कुमारी ने बताया कि नवादा जिला में अब यहां के कलाकारों और कला संस्थानों का डेटा बेस बनेगा। इससे न केवल कलाकारों को पहचान दिलाने में मदद करेगी, बल्कि उनके कामों और उपलब्धियों को संरक्षित करने में भी सहायक सिद्ध होगी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निदेश पर जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय ने जिले के कलाकारों और कला संस्थानों का एक व्यापक डेटा बेस बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि डेटा बेस में प्रदर्श कला (नृत्य, संगीत, कविता, अभिनय) और चाक्षुष कला (चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी) दोनों के कलाकारों और संस्थानों की जानकारी शामिल की जायेगी। इसका उद्देश्य कला के क्षेत्र में पारदर्शिता और समृद्धि लाना है, जिससे न केवल कलाकारों को लाभ होगा, बल्कि कला प्रेमियों और शोधकर्ताओं को भी सही जानकारी मिल सकेगी। 

 जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि इस पहल से जिले के कलाकारों की उपलब्धियों, प्रदर्शनों और संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की जाएगी। यह डेटा बेस न केवल सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि यह बिहार कला के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से कलाकारों और संस्थानों के बीच संवाद को बढ़ावा देने की भी योजना है ताकि ये अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकें। इससे बिहार कला परिदृश्य में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

 उन्होंने बताया कि यह डेटा बेस कला के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साचित होगा, जो न केवल कलाकारों को सशक्त बनाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। जिले के कलाकार और संस्था निदेशक आवेदन प्रपत्र *nawada.nic.in*  से डाउनलोड कर उसे सही-सही भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय समाहरणालय, नवादा में जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2024 है। पूर्णरूपेण भरा हुआ आवेदन प्रपत्र अपने-अपने प्रखंड/अंचल कार्यालय में जमा करेंगे। आवेदक सीधे जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, नवादा में भी आवेदन दे सकते हैं।

 जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि नवादा जिले के अंचलों में विलूप्त होती कला के संरक्षण के लिए उसका आंकड़ा संग्रहित किया जा रहा है साथ ही सभी अंचलों में मनाये जाने वाले विभिन्न मेले, महोत्सव तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। उन्होंने नवादा जिले के सभी कलाप्रेमी प्रबुद्धजनों से आग्रह किया है कि वे नवादा के इस कल्चरल मैपिंग में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *