- सुरेश प्रसाद आजाद

विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले पश्चिमी देशों में योग वेदांत और भारतीय दर्शन लाने वाले करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की 162 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवादा जिला इकाई के सेवा भारती द्वारा विगत कई वर्षों से 12 जनवरी को स्वामी जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में वंचित समाज एवं झूंगी झोपड़ियां के बीच स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है . इस वर्ष भी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य मे रविवार को जिले के कई स्थानों पर वंचित समाज के बीच सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वारसलीगंज में डॉक्टर विमल कुमार ,गोवर्धन मंदिर नवादा मे डॉक्टर ए के अरुण, ठाकुरबारी रोड नवादा डॉक्टर नीतिश कुमार, विनोबा भावे बस्ती मे डॉक्टर कुणाल ,कोनिया पर डॉक्टर प्रहलाद कुमार, हिसुआ में डॉक्टर वरुण ,खरीदी बीघा में डॉक्टर नीरज कुमार ,गोनामां जल मंदिर के पास डॉक्टर रमेश, बुधौल में डॉक्टर अंकित कुमार के साथ पावापुरी मेडिकल कॉलेज के दर्जनों छात्र छात्राओं ने अपना बहुमूल्य समय देकर इस शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोगकिया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख श्री दयानन्द प्रसाद गुप्ता ने बताया की स्वामी जी का जो कथन था “नर सेवा ही नारायण सेवा” है। 33 करोड़ देवताओं को छोड़कर सिर्फ भारत मां की पूजन करो ऐसे विचारों को रखते हुए भारत को विश्व शिखर पर ले जाने वाले स्वामी जी के विचारों को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखों के साथ अब अपना रचनात्मक कार्य समाज के बीच में करने का कार्य कर रहा है इससे वंचित समाज के सैकड़ो लोगों को प्रत्येक वर्ष लाभ मिलता है जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ ही निशुल्क दवा का भी वितरण किया जाता है

. इस कार्यक्रम में संघ के विभाग सेवा प्रमुख श्री दिनेश शर्मा, विनय अग्रवाल, कृष्ण बरनवाल ,दिनेश बरनवाल, अशोक कुमार ,ओम जी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
अंत में दयानन्द प्रसाद गुप्ता ने सभी चिकित्सकों एवं कार्यकर्ताओं को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
