एस एन सिन्हा कॉलेज के रात्रि प्रहरी की सड़क हादसे में मौत,पसरा मातम

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज ,(नवादा)।

  वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर स्थित दरियापुर राजकीय बुनियादी विद्यालय दरियापुर के समीप शनिवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी स्वर्गीय बालेश्वर महतो के 45 वर्षीय पुत्र कैलाश प्रसाद अपने गांव राजापुर से बाइक से वारिसलीगंज स्थित एसएन सिन्हा कॉलेज में रात्रि प्रहरी की ड्यूटी करने जा रहा था।इस दौरान वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर स्थित राजकीय बुनियादी स्कूल दरियापुर के समीप भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी।

जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि तेज गति में आ रहे हैं एक हाईवा ने कैलाश को बुरी तरह से कुचल दिया।इसमें कैलाश प्रसाद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।दुर्घटना ऐसी की कैलाश प्रसाद का शरीर बुरी तरह कुचल दिया।इससे कैलाश का शव को पहचानना मुश्किल हो रहा था।सूचना के बाद राजापुर गांव व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे,तब जाकर कैलाश के शव की शिनाख्त हो पायी।कैलाश के शव की शिनाख्त होते ही मृतक के ग्रामीण व आसपास गांव के काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।इधर,सड़क दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी।असमय कैलाश की मौत से पत्नी निर्मला देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं गांव में मातम का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *