बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए सुनहरा मौका

नवादा, 27 अप्रैल 2025 ।
जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-28.04.2025 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में डिलिवरी लिमिटेड, नवादा (बिहार) के द्वारा केलास्ट माईल एजेंट एवं फिल्ड एक्जीक्यूटिभ के 12 पदों के लिए योग्यता दसवीं है, वेतन रूपया 10000 से 18000 के साथ अन्य सुविधा के रूप मे ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0, मेडिकल सर्पोट, इन्सेटिभ, मोबाईल एलाउंस। पात्र के लिए उम्र 18 से 45 वर्ष है। आवेदक एवं आवेदिकाएं के पास बाईक एवं र्स्माट फोन होना अनिवार्य है। कार्य स्थल-नवादा।

इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आ0डी0 कार्ड की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथचयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प पूर्वाह्न 11ः00बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नहीं हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन स्वंय या जिला नियोजनालय, नवादा में कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।