एकदिवसीय पशुधन प्रतियोगिता-सह-पशुधन प्रदर्शनी का  हुआ आयोजन

 सुरेश प्रसाद आजाद 

आज दिनांक 18.02.2025 मंगलवार को भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अन्तर्गत नवादा के शोभिया पर स्थित भदौनी पशु हाट के प्रांगण में एक दिवसीय पशुधन प्रतियोगिता-सह-पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्घाटन नवादा जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमति पुष्पा देवी, नगर परिषद, नवादा के अध्यक्ष श्रीमति पिंकी कुमारी एवं पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक, डॉ० निर्मल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष ने पशुपालकों को अपने पशुओं के प्रति प्रेम एवं करूणा की भाव रखने की सलाह दी।

         कार्यक्रम में पशुओ के रख-रखाव, पशु पोषण, पशु टीकाकरण, पशु बांझपन निवारण जैसे विषयों पर पशुपालकों का ज्ञान वर्धन किया गया तथा किसानों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि समय-समय पर सभी पशुओं को कृमिनाशक दवा का सेवन कराएँ एवं सभी पशुओं का नियमित रूप से टीकाकरण आवश्य कराएँ। इसके अलावे उपस्थित किसानों को विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूअर पालन, गौ पालन, के०सी०सी० (पशुपालन), मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई (1962) आदि पर विशेष चर्चा की गई ताकि पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओ के अनुदान का लाभ उठाएँ। किसान को जागरूक किया गया कि चल रहे पशुगणना कार्यक्रम में अपना एवं पशुओं का उचित डाटा उपलब्ध कराए। इस अवसर पर पशुधन प्रदर्शनी-सह-दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें 153 पशुपालकों के द्वारा भाग लिया गया।

  प्रतियोगिता में 27 गाय भैंस की भागीदारी रहीं जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया गया। इसमें दुग्ध उत्पादन श्रेणी में श्री धर्मेन्द्र कुमार की गाय प्रथम स्थान पर एवं श्री जितेन्द्र यादव तथा पप्पु कुमार की गाय क्रमशः दुसरे एवं तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा पशु नस्ल प्रदर्शनी में भोला यादव की गाय प्रथम, श्री रौशन कुमार की गाय द्वितीय एवं श्री विरेन्द्र कुमार की गाय तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही चार प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया। प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5000/- 2500/- एवं 1000/- रूपया प्रदान किया गया। 

 कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी, डा० दीपक कुमार कुशवाहा, पशु शल्य चिकित्सक डा० संजय कुमार उपस्थित रहे। मंच संचालन डा० जितेन्द्र कुमार दीपक एवं डा० रीता कुमारी ने अपने गरिमामयी उद्घोषणा के साथ किया। विषय वस्तु विशेषज्ञ के रूप में डा० श्री निवास शर्मा, डा० कुमार सुधीर सिन्हा, डा० नवनीत कुमार, डा० रेषु कुमार, डा० रविन्द्र कुमार, डा० प्रेमप्रकाश हिमांशु, डा० संजुला कुमारी, डा० अंकिता, डा० अभय कुमार, डा० सुनील कुमार, डा० रंजीत कुमार आदि ने अपना व्याख्यान दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is IMG-20240518-WA0013-17-1024x576.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *