उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किए गए पटना में आयोजित,रामवृक्ष प्रसाद शिक्षक समारोह में ….



प्रशस्तिपत्र देकर समाम्नित करते पूर्व विधायक अभय कुशवाहा

 -सुरेश प्रसाद आजाद

       प्रत्येक बर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय मौर्य शिक्षा सह शिक्षा मंच के तत्वावधान में मुख्य संरक्षक पुर्व विधायक माननीय श्री अभय कुशवाहा द्वारा पटना में आयोजित रामवृक्ष प्रसाद शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर कुशवाहा सेवा समिति परिवार से जुड़े तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।

फलदार वृक्ष देकर समाम्नित करते पूर्व अभय कुशवाहा

 उक्त कार्यक्रम अखिल भारतीय मौर्य शिक्षा सह शिक्षा मंच के प्रावधान में किया गया। इसके मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक माननीय श्री अभय कुशवाहा के द्वारा किया गया ।

        शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किए जाने वालों में श्री नरेंद्र प्रसाद , श्री सच्चिदानंद प्रसाद  चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर विकास कुमार , डॉक्टर सुप्रिया सुमन , नवादा की धरती पर जिले से बाहर के प्रतिभागियों के लिए निशुल्क भोजन की समुचित व्यवस्था व चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर यथासंभव मददगार बनना व‌ समाजिक कार्यकर्ता के रूप में केशवपुर मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर बसंत प्रसाद , वारसलीगंज के मेहता नगर शेरपुर के शांति मेहता , पेट्रोल पंप के संचालक 

  श्री अरुनजय मेहता एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए पत्रकार श्री मिथिलेश कुमार एवं  जनप्रतिनिधि में रोह प्रखंड के मडंरा पंचायत मुखिया देवेन्द्र प्रसाद उर्फ शैलेंद्र महतो आदि को अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र एवं फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया ।

अखिल भातीय मौर्य शिक्षक -सह -शिक्षा मंच बिहार , पटना कार्यकारणी बैठक ” रामवृक्ष प्रसाद शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान ” समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *