उप विकासआयुक्त की अध्यक्षता में हुई मनरेगा की बैठक …..

 ० जॉब कार्डधारी मजदूरों को शत्-प्रतिशत मजदूरी का भुगतान करने का दिया निदेश

सुरेश प्रसाद आजाद

   उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में डीआरडीए, सभागार में मनरेगा संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माण हेतु स्थल चयन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अबतक कुल 173 पंचायतों में खेल मैदान हेतु स्थल का चयन किया जा चुका है। शेष 09 पंचायत में 02 दिनों के अन्दर स्थल चयन करने का निदेश संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। योजना का प्राक्कलन तैयार करते हुए तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति 15 नवम्बर 2024 के पूर्व प्रदान करने हेतु निदेशित किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि एक पंचायत में एक से अधिक खेल मैदान का निर्माण विभिन्न गाँव में किया जा सकता है।

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा शत-प्रतिशत जॉब कार्डधारी मजदूरों को आधार आधारित मजदूरी भुगतान करने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। दिनांक 28, 29 अक्टुबर एवं 02 नवम्बर 2024 को पंचायत स्तर पर विशेष कैम्प का आयोजन कर जॉब कार्डधारियों का बैंक/पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाते हुए आधार से लिंक करवाने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्हें प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है को मनरेगा अन्तर्गत अनुमान्य मानव दिवस का लाभ अविलम्ब देने का निदेश दिया। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं में प्रयुक्त सामग्री से संबंधित अभिश्रवों की प्रविष्टि 30 अक्टुबर 2024 तक सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

   सतत जीविकोपरार्जन योजना के लाभुकों को मनरेगा एवं जीविका के कर्मियों के द्वारा संयुक्त सर्वे कराते हुए जरूरतमंद लाभुकों को बकरी शेड/पशु शेड/मुर्गी शेड इत्यादि का लाभ देने का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया।

       बैठक में उपस्थित सभी पंचायत तकनीकी सहायकों एवं कनीय अभियंता को उप विकास आयुक्त द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्दर प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण खेल मैदान का निर्माण कराने का निदेश दिया गया।

उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री विकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं सभी पंचायत तकनीकी सहायक, मनरेगा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *