- शम्भू विश्वकर्मा
नवादा ,30 मार्च 2025 ।

बच्चों में खेल प्रतिभा को उभारने और पठन-पठन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुद्धिजीवी विचार मंच के संयोजक अवधेश कुमार ने शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटवासराय में विभिन्न खेलो के विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया ।

8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया था । कबड्डी , खो-खो , गणित दौड़ , लंबी कूद , ऊँची कूद , गोला फेंक और 100 मीटर की दौड़ जैसी खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर अवधेश कुमार के सौजन्य से सभी खेलों के प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पाठ्य सामग्री के साथ आकर्षक पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ।

समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अविनाश कुमार ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नवादा समाहरणालय के सेवानिवृत लिपिक सह बुद्धिजीवी विचारमंच के सक्रीय सदस्य मथुरा पासवान ने भाग लिया । उन्होंने सभी खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए आज के ज़माने में खेल कूद को नौकरी प्राप्त करने का अच्छा जरिया बताया ।

इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगे कुछ अच्छा करने की कामना की । अवधेश कुमार ने कहा स्कूली बच्चों के लिए जितना पढ़ना लिखना जरूरी है उतना ही खेल कूद भी जरूरी है । इससे बच्चों में प्रतियोगी भावनाओं का विकास होता है और आगे निकल जाने का जज्बा बरकरार रहता है ।
उक्त आयोजन में शिक्षक श्री विनय कुमार,मुकेश कुमार निराला , शिक्षिका किरण कुमारी,कचंन माला,बीणा कुमारी के अलावे ग्रामीण पृथ्वी राज एवं मोसाफिर यादव इत्यादि ने भाग लिया।