ई०ब्रह्मदेव प्र० एवं नवादा Kss के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा महान समाज-सुधारक और अर्जक विचारक रामेश्वर प्रसाद जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया …

  • सुरेश प्रसाद आजाद

 महान समाज-सुधारक, अर्जक विचारक मिर्जापुर नवादा निवासी 73 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद अब हमारे बीच नही रहे।उनका निधन गत दिन दिनांक 03 दिसंबर 2023 दिन रविवार को दिन के 2•35 बजे गया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया।वे लंबी बीमारी से ग्रसित थे।वे अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्री को छोड़कर गए है।उनके निधन से पुरा नवादा जिला में शोक की लहर फैल गई है।उनका जीवन काफी संघर्षरत रहा।किसी की भी मदद करना उनके जहन में था।वे हमेशा निःस्वार्थ भाव से किसी को मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।नवादा जिला अर्जक संघ उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। वे काफी समय तक अर्जक संघ नवादा के कार्यालय प्रभारी भी रहे। उनका निवास लाइनपार मिर्जापुर नवादा ,नियर सूर्यमंदिर

 उनके निधन पर पूर्व अर्जक संघ आर्थिक समिति संघ के अध्यक्ष इंजीनियर ब्रह्मदेव प्रसाद ने  कहा है कि वे एक महान समाज सुधारक थे । इस संबंध में उन्होने ने कहा है कि इससे  अर्जक संघ नवादा को काफी क्षति हुआ है।नवादा जिला अर्जक संघ उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है तथा मृतक के प्रति सच्ची श्रध्दांजलि अर्पित करता है।

        उक्त समाजसेवी के निधन पर अजय कुमार गेवाली पूर्व मुखिया ने कहा है कि वे एक नेक दिल इंसान सरल एवं ईमानदार व्यक्तित्व के प्रखर समाजसेवी हमारे पिताजी के अभिन्न मित्रों में से एक पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय रामेश्वर बाबू के निधन पर दिल की गहराईयों से नमन् करते हुए अश्रुप्पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया है और उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को दु:ख सहने की असीम हिम्मत प्रदान करें ।

          उनके निधन पर मिर्जापुर एवं नवादा जिला के कुशवाहा सेवा समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों समाजसेवियों एवं कई पार्टी के अध्यळ एवं सदस्यों द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया है। 

उनका दाह संस्कार बिष्णुपद गया में किया गया

  उनके निधन पर कुशवाहा सेवा समिति के रविकांत वर्मा , डॉक्टर बसंत प्रसाद, अर्जुन प्रसाद , रामकृष्ण महतो ,(पूर्व शिक्षक) बैजनाथ प्रसाद, मणिलाल प्रसाद , राजेश कुमार उर्फ मुरारी , महेंद्र प्रसाद , नागेंद्र प्रसाद , इंद्रदेव कुशवाहा , अलग देव प्रसाद , भरत प्रसाद ,शैलेंद्र कुमार , अनिल मेहता ( बीजेपी जिला अध्यक्ष ) विजय शंकर , अजय कुमार आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि इस द:ख की घड़ी में ईश्वर  उनके परिवार को दु:ख सहने की असीम हिम्मत प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *