ईल-उल-फितर त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सुरक्षा, रक्षा और प्रतिरक्षा की चाक – चौवंद व्यवस्था ..

व्यवस्था…. सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,(बिहार) । जिला पदाधिकारी श्रीमती उदित   सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि जिले में ईद- उल- फितर त्यौहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिले में सुरक्षा, रक्षा, और प्रतिरक्षा के लिए चाक-चौवंद व्यवस्था की गई है।

      इस संबंध में उन्होंने कहा है कि शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने के लिए जिले में 237 स्थानों पर दंडाधिकारी की सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

               इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, ओ० पी०अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा शांतिपूर्ण व्यवस्था भंग नहीं होने के लिए जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी एवं गश्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे। विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

 ‌   अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/ रजौली एवं पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली एवं पकरीबरावां को निर्देश दिया गया है कि अपने- अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहकर सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि से अवगत होने पर उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे तथा नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहेंगे।

    ‌‌।          इस अवसर पर विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर दंडाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता नवादा एवं मदन कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु) रहेगे। इसके‌ लिए जिला समाहरणालय  में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दुरभाष संख्या 06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष में उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव रंजन , प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद एवं प्रभारी डीसीबी पु०नि०श्री बिहार लाल पासवान  पुलिस कार्यालय नवादा ।

     नियंत्रण कक्ष में पाली बार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के लिए सशस्त्र बल एवं लाठी बल आदि की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही 13 सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस 

 पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति ‌ की गई है। आपात स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्नि शमन दस्ता , विधुत व्यवस्था ब्रज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति एवं चिकित्सा व्यवस्था की गई है।

      इस अवसर पर किसी भी प्रकार के अफवाहों का खंडन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया गया है । ईद

पर्व शांति, सौहार्द तथा उल्लास के साथ सम्पन्न कराने हेतु सम्प्रदायिक कट्टर तथा ‌आरजक व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए स्थानीय शांति समिति के लोगों की सहायता लेने का निर्देश दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *