सुरेश प्रसाद आजाद

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के आज तीसरे दिन जिले के सभी 30 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। आज प्रथम पाली में फिजिक्स एवं द्वितीय पाली में जोगरफी और बिजनेस साइंस की परीक्षा थी।
प्रथम पाली में 21166 परीक्षार्थियों के बदले 20941 उपस्थित रहे एवं 225 अनुपस्थित पाये गए। प्रथम पाली में यूएचएस करीगॉव, रजौली से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में पाया गया जिन्हें विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए भेज दी गयी।

द्वितीय पाली में 9867 परीक्षार्थियों के बदले 9691 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 176 अनुपस्थित पाये गए। द्वितीय पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही।
आज विभिन्न केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, रजौली तथा एसडीपीओ के द्वारा लगातार निगरानी किया गया। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखंे। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।
