इंटरमीडिएट परीक्षा का सातवें दिन शांतिपूर्वक सम्पन्न

सुरेश प्रसाद आजाद 

  ’इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के आज सातवें दिन जिले के सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा चल रही है। आज प्रथम पाली में अनिवार्य विषय एवं द्वितीय पाली में आइए के लिए मनोविज्ञान एवं इंटर्नशिप विषय का परीक्षा आयोजित हुआ।

      प्रथम पाली में 2612 परीक्षार्थियों के बदले 2584 उपस्थित रहे एवं 28 अनुपस्थित पाये गए। आज प्रथम पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही।

         द्वितीय पाली में 1302 परीक्षार्थियों के बदले 1272 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 30 अनुपस्थित पाये गए। आज द्वितीय पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही। 

     आज सभी केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लागातार निरीक्षण किया गया। सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। कल दिनांक 11.02.2025 को प्रथम पाली में म्यूजिक एवं द्वितीय पाली में होम साइंस विषय की परीक्षा होगी।

    आज जिला नियंत्रण कक्ष में डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती निरूपमा शंकर (वरीय प्रभार में), डीपीओ लेखा योजना श्रीमती आरती रानी, प्रधान लिपिक श्री हरेन्द्र कुमार, अवर योजना पदाधिकारी श्री संदीप यादव, आईसीडीएस के हेना तबस्सुम, सुनील कुमार, अरविन्द कुमार पाण्डेय, राम सिंहासन शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *