आरोपी को फांसी दो, फांसी दो,नारों के साथ कैंडल मार्च किया गया….

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा. कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की ट्रेनिंग महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर नवादा के डॉक्टरों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है.डॉक्टरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को फांसी दी जानी चाहिए. इस संबंध में उक्त डॉक्टरों द्वारा सरकार से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी.

इस संबंध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर विमल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च भी किया गया. जबकि इमरजेंसी केस में चिकित्सकों ने मानवीय आधार पर गंभीर मरीजों को चिकित्सा सुविधा भी प्रदान करते रहे. दिन भर ओटीपी बंद रखने के बाद शाम में जिले के सभी डॉक्टर इकट्ठा होकर जुलूस की शक्ल में कैंडल मार्च करते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की.

  उक्त कैंडल मार्च में पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर विमल प्रसाद जी के नेतृत्व में निकाला गया. उक्त कैंडल मार्च में आईएएम के जिला सचिव डाँ शंबुक, डॉ सुधा शर्मा, डॉक्टर मधु सिंहा, डॉक्टर कल्याणी, डॉक्टर कुणाल कुमार, डॉक्टर बी भरत, डाँ गिसु श्वेता, डॉ एस डी अयैर,डाँ चन्द्रभूषण,डां सुशील शंकर मंगलम्, डाँ रविश,डाँ भारतेंदु भरत, डॉक्टर कल्याणी कला, डॉक्टर कुणाल, डॉक्टर परितोष, डॉक्टर रणवीर भारती, डॉक्टर राघव राज, डॉक्टर उपेंद्र, डॉक्टर सिद्धार्थ, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर मनीष यदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *