सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने खाद्यान वितरण, किरासन तेल, निरीक्षण, नए राशन कार्ड का निर्माण, जन वितरण प्रणाली की दुकान, न्यायालयवाद, विधायी मामले आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक किये। ईश्रम पोर्टल पर निबंधन प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड शत्-प्रतिशत बना दिया गया है। ईकेवाईसी पूरे जिला का लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण कर दिया गया है। बिहार में नवादा जिला का दूसरा स्थान संतोषजनक है, जो प्रगति में है। आधार सिडिंग लगभग 97 प्रतिशत हो चुका है, बाकी शत्-प्रतिशत करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
खाद्यान उठाव में 98 प्रतिशत एवं वितरण 70 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। वितरण शत्-प्रतिशत करने हेतु सभी एमओ को क्षेत्र में रहकर खाद्यान वितरण करने का निर्देश दिये। सभी एमओ को प्रत्येक महीने विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में कुल दुकानदारों का 33 प्रतिशत निरीक्षण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

आज की बैठक में श्री सुनील कुमार सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री बालमुकुन्द कुमार प्रधान लिपिक के साथ-साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं डीएमएसएफसी उपस्थित थे।

