नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट
नवादा , 21 मार्च 2025।

मॉडर्न शैक्षणिक ग्रुप शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष एवं जन जागृति फाउंडेशन के चेयरमैन सह चर्चित शिक्षाविद् व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह द्वारा सांगठनिक सुदृढ़ीकरण तथा बिहार विधान सभा चुनाव के मध्येनजर जिले के नवादा प्रखंड के अंतर्गत आती गांव से आज जन सम्पर्क अभियान का श्रीगणेश कर दिया। डॉ अनुज सिंह के साथ काफिले में जिले के गणमान्य लोग, उनके सबल सहयोगियों – समर्थकों और ग्रामीणों का भारी भरकम जत्था अभियान में शामिल थे।
डॉ अनुज सिंह और उनके साथ काफिले में शामिल लोगों की ओर से आती गांव पहुँचते ही सर्वप्रथम पातालपुरी मंदिर व अन्य देवस्थलों में पूजापाठ किया गया। उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

पूजा-अर्चना के उपरांत आती गांव में डोर टू डोर जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत कर दी गई। आती गांव में जगह-जगह डॉ अनुज सिंह यानी बिहार विधान सभा के एक भावी चर्चित उम्मीदवार के बतौर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने जन सम्पर्क अभियान के दौरान खुलकर अपना सुख दुःख बताया। ज्वलन्त जन समस्याओं से रु-ब-रु कराया। डॉ अनुज सिंह ने सरेआम ग्रामीणों से कहा कि आपलोग दिल की गहराई से सिर्फ मुझे आशीर्वाद व सहयोग- मदद दें और मैं आपको एक नया आदर्श गांव आती को बना दूंगा। आपके हरेक सुख दुःख में हमेशा तन-मन-धन से साथ दूंगा। आपकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर करने का सतत् प्रयास करूँगा। आती गांव के चौमुखी विकास में मैं अपनी ओर से कोई भी कोरकसर नहीं छोड़ूँगा।

सरकार एवं नीजि तौर पर हर संभव मदद करने से बाज नहीं आऊंगा। आज भी मैं समाज के हर जरूरतमंद तबकों को यथासंभव मदद करने में पीछे नहीं , बल्कि आगे हूँ और रहूंगा। पुरे आती गांव में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क अभियान को शानदार ढंग से सफल रहा । आज के अभियान की पूर्ण सफलता से डॉ अनुज सिंह और उनके कार्यकर्ताओं व सहयोगियों का विश्वास,उत्साह व मनोबल में गुणात्मक बढ़ोतरी हुई है। यह विकास के दृष्टिकोण से शुभ लक्षण व संयोग का ठोस परिचायक है।
