आज बिहार में आरजकता का माहौल है….

  • उपेन्द्र कुशवाहा
  • ‌ सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,(बिहार)। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा नवादा के टाउन हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जबसे राष्ट्रीय जनता दल के साथ सत्ता  में हैं , तब से वे किसी का नहीं सुनते  । उन्हें केवल सत्ता  ही प्यारी है । आज अगर किसान भी अपने हक के लिए लड़ते हैं तो उन्हें गोलियों का सामना करना पड़ रहा है । पूरे बिहार में किसान आंदोलित है ,आक्रोशित हैं । इनके बातों को मुख्यमंत्री नहीं सुनते और न उनके मांगों की पूर्ति कर पा रहे हैं।

     अब ऐसा लगने लगा है कि जब आधा – अधुरा में यह हाल है।  आने वाले समय में अगर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनती है तो ! आने वाला समय  2005 से भी ज्यादा बदतर स्थिति बिहार  की होगी ।

      कार्यकर्ताओं को संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार को गर्त में धकेल में  कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं । आज बिहार में‌ आरजकता का माहौल है । किशुन की कोई नहीं रह गई है।

 इस अवसर पर बिहार के राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश के सचिव, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया। सम्मेलन में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *