सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 29 अप्रैल 2025

विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवादा, श्री आशुतोष कुमार झा के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवादा, कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज दिनांक 28.04.2025 को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनांक 10.05.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलह योग्य वन वाद, खनन, श्रम वाद एवं मापतौल वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन के संबंध में चर्चा की गई।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवादा, कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बैठक में उपस्थित वन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार के सुलह योग्य मामलों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें तथा वन विभाग, श्रम विभाग, खनन विभाग एवं मापतौल विभाग के सुलह योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवादा के कार्यालय में समर्पित करें, ताकि अधिक से अधिक मामलों का सुलह के माध्यम से निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नवादा के निर्देशानुसार कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में सभी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ रणनीति बनाई गई। बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, नवादा; श्रम अधीक्षक, नवादा; निरीक्षक, मापतौल विभाग, नवादा; बिजली विभाग के पदाधिकारी; जिला खनन पदाधिकारी, नवादा; जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा; जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के प्रतिनिधि; तथा टेलीफोन विभाग, नवादा के अधिकारी उपस्थित थे।