आईटीआई नवादा में एकदिवसीय नियोजन-सह -व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन 

   सुरेश प्रसाद आजाद

-18 अक्टूबर 2024 को जिलास्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्ग दर्शन मेला सरकारी आई0टी0आई0 गोनावां, नवादा के प्रांगण में जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का बालिकाओं के द्वारा सुमधुर स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि नियोजन मेले में आवेदकों को पूर्ण रोजगार दें, रोजगार उन्मुखी पढाई की जरूरत है, आज सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास करने के लिए कौशल विकास बहुत जरूरी है। आज गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होेेंने कहा कि आवेदकों का नियोजन पूर्ण पारदर्शी ढंग से कराना सुनिश्चित करें। नियोजन के उपरांत कार्य करने वाले व्यक्तियों को कंपनियां सम्मान जनक राशि उपलब्ध करायें, जिससे कि जीवन- यापन ढंग से सुव्यवस्थित हो सके। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा नियोजन मेला में आये अभ्यर्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास सीख कर हुनरमंद बनने के लिए मार्गदर्शन किया गया। साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर को प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत टूल किट एवं स्टडी किट का वितरण जिला पदाधिकारी, एस0डी0एम0, उप निदेशक (नियो0), गया, सहायक निदेशक (नियो0) गया के द्वारा किया गया एवं संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया तथा जिला नियोजन कार्यालय के द्वारा चल रहे योजनाओं के बारे में बताया गया। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा बताया गया कि सभी को रोजगार के लिए कौशल विकास की आवश्यकता है। वह कौशल बाजार के मांग के अनुकुल होना चाहिए। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा स्वरोजगार के लिए चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। जिला योजना पदाधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, रोजगार भत्ता इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।

  नियोजन मेला में कुल 22 निजी क्षेत्र के नियोजक सम्मलित हुए। जिसमें 1647 आवेदक मेला में उपस्थित हुए। इनमें 849 अभ्यर्थियों का स्थल पर चयन किया गया तथा 25 अभ्यर्थियों को स्थल पर चयनित पत्र दिया गया।

  अभ्यर्थियों की उमडी रही भीड :- मेले में विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार लोगों के लिए चलाये जा रहे केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की योजना के क्रियान्वयन से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के लिए स्टॉंल लगाकर मार्गदर्शन दिया गया। मुख्य रूप से आत्मा, डी0आर0सी0सी0, श्रम अधीक्षक कार्यालय, डी0आई0सी0, आरसेटी का स्टॉल लगाया गया।

 मेले में वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ डी0एस0पी0 श्री संतोष कुमार, वरीय उप समाहर्ता- सह-जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, श्री अमरनाथ कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी श्री नीरज कुमार,  सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवेंदू कुमार उपस्थित थे।

 इस अवसर पर जिला नियोजनालय के कर्मी निम्नवर्गीय लिपिक श्रीमती रेखा कुमारी, जिला कौशल विशेषज्ञ श्री गजेन्द्र यादव, यंग प्रोफेशनल श्री कुलदीप शर्मा, जिला कौशल प्रबंधक श्री पवन कुमार एवं श्री प्रिंस कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर श्री सदानंद कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *