अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त,चालक फरार

अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज, (नवादा) ।

 खनन विभाग तथा स्थानीय थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है।वहीं पुलिस को आते देख ट्रैक्टर चालक वाहन को सड़क पर खड़ी कर फरार हो गया।इस संबंध में खान इंस्पेक्टर संतोष प्रकाश झा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी संख्या-89/25 दर्ज की गयी है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार को खनन विभाग तथा वारिसलीगंज थाना पुलिस के द्वारा अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन पर रोक लगाने को लेकर छापेमारी की गयी।छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर-बिशुनपुर घाट ब्लॉक संख्या-7 सकरी नदी के समीप दो बालू लदा ट्रैक्टर को आते देखा गया,तभी उसे जांच के लिए रुकने को कहा गया,लेकिन दोनों ट्रैक्टरों के चालक वाहन रोकने के बजाय तेजी से भगाने लगे,तब साथ रहे पुलिस जवान भाग रहे ट्रैक्टर का पीछा करने लगे।

 पुलिस को पीछा करते देख दोनों चालक ट्रैक्टर को सड़क पर खड़ी कर फरार हो गया,जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया।जहां ट्रैक्टर मालिक तथा फरार दोनों चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *