अब गांवों की ओर चला बिहार सरकार व जिला प्रशासन….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

     सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने अब कमर कस ली है । इसके लिए बिहार सरकार ने जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जिला पदाधिकारी द्वारा इसके लिए गांव, पंचायत ,प्रखंड , अनुमंडल एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है । इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नित्य, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनों को इसकी जानकारी दी जा रही है । पंचायत , प्रखंड ,अनुमंडल  एवं जिला स्तर पर फ्लैक्सी एवं नोटिस के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी जा रही है । अब जिला प्रशासन गांव की ओर जाकर जन संवाद के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसकी जानकारी आमजनों को दे रही है ।

       

आज का जन संवाद का कार्यक्रम जिले के‌ मेसकौर प्रखंड के अन्तर्गत पंचायत सरकार भवन रसूलपुरा में किया जा रहा है ।

      उक्त जन संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा, आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल, जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद , जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर उपस्थित आमजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन संवाद के माध्यम देते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *