अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन

      –

सुरेश प्रसाद आजाद

     जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश की आलोक में अपर समाहर्ता श्री उज्जवल कुमार सिंह   की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में‌ कुल 34 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन-स्पाट  निष्पादन कर दिया गया ।

         उक्त जनता दरबार में आपूर्ति , विद्युत् ,भूमि विवाद राजस्व, मध्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए ।

      आयोजित जनता दरबार में प्रखंड, पोस्टमार्टम रोड के महेश प्रसाद यादव ने अपने आवेदन में माह सितंबर 2023 का राशन सदन सिंह डीलर द्द्वारा नहीं देने के संबंध में दिया ।  नारदीगंज प्रखंड , पड़रिया पंचायत के गौतम कुमार सोनार ने अवैध ढंग से पम्प सेट लगाने के संबंध में आवेदन दिया, जिसे जिला पदाधिकारी ने एसएचओ के पास नारदीगंज जांच के लिए भेजा दिया । मुख्यमंत्री आवास से संबंधित आवेदन नवादा सदर प्रखंड पंचायत भदोखरा ग्राम-ढिबरीचक के ललिता देवी ने दिया। जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर के पास समाधान के लिए भेज दिया गया । ग्राम पंचायत महुली, सिसवां ग्राम में मनरेगा का कार्य में पोपलेन एवं जेसीबी से कार्य कराने के संबंध में ग्रामीण जनता सुरेंद्र कुमार , कौशल कुमार एवं  अन्य के द्वारा आवेदन दिया गया । नरहट  प्रखंड के सीता देवी ने kcc ऋण माफ  करने के संबंध में आवेदन दिया जिसे जिला पदाधिकारी ने एसडीसी  बैंकिंग के पास त्वरित निष्पादन के लिए भेज दिया । अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने  का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के जांच कार्रवाई  हेतु भेजा दिया गया ।

उक्त जनता दरबार में श्रीमती अमु अमला एसडीसी , श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए , श्री राजीव रंजन एसडीसी , श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *