अग्नि सुरक्षा जागरूकता के लिए जिले के‌ विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला का

का आयोजन….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

     नवादा,(बिहार)। जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा अग्नि सुरक्षा के लिए कार्य योजना को सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए कार्यशालाओं  मांक डील जागरूकता रथ और प्रभात फेरी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए आदेश दिया गया है । जिसमें नवादा जिले के ग्राम निर्माण मंडल आश्रम शेखोदेवरा कौवाकोल में 14 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा पर कार्यशाला एवं माक डील सामग्री का वितरण किया जाएगा ।

         इसी प्रकार विभिन्न तिथियों में  मेडीस्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड बुधौल, दिल्ली सेन्ट्रल स्कूल कादिरगंज , होटल महाराजा पार नवादा, गया रोड  रिलायंस स्मार्ट बाजार के पास संकटमोचन, राजश्री एचपी गैस एजेंसी नवादा के पास अग्नि सुरक्षा पर मांक डील एवं  आईं.ई.सी सामग्री वितरण किया जाएगा। अग्नि से सुरक्षा के लिए जागरूकता के माध्यम से भी व्यापक प्रचार – प्रसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

       कौवाकोल अंचल में देवनगढ़, कौआकोल , लालपुर, महुडर ,शेखोदेवरा पंचायत में 14 से 18 अप्रैल तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके साथ ही प्रशिक्षित अध्यापकों /अध्यापिकाओं  द्वारा जिले के प्रत्येक हाई स्कूल में अग्नि सुरक्षा को लेकर क्या करें, क्या न करें कार्यशाला के माध्यम से विशेष जानकारी दी जाएगी । साथ ही अग्नि सुरक्षा के  विषय पर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अग्नि सुरक्षा रैली निकाली जायगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *