अग्निकांड, पेयजल समस्या (आपदा) से संबंधित डीएम ने किया बैठक …..

सुरेश प्रसाद आजाद 

  0 संबंधित पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

  जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच.नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में पेयजल समस्या, विद्युत समस्या एवं अग्नि समस्या को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। पेयजल की समस्याओं के बारे में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से बारी-बारी से पूछताछ किया। जिसमें सबसे ज्यादा पेयजल की समस्या प्रखंड विकास पदाधिकारी मेसकौर के द्वारा बताया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मेसकौर ने बताया कि पंचायत बारत, सहबाजपुर, विसिआईत एवं मेसकौर में पानी की भारी समस्या है। कुछ जगहों पर नल जल का पाईप फटा हुआ है, कुछ स्थानों पर चापाकल खराब है और कुछ स्थानों पर नये चापाकल की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि सर्वे कराकर चापाकल की मरम्मति एवं व्यवस्था करायेंगे। नल जल के लिए भी समस्या को सामाधान अवश्य करा लेंगे साथ ही जिस स्थान पर पानी की अधिक आवश्यकता है वहां पर टैंकर के द्वारा पानी उपलब्ध करायेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली के द्वारा बताया गया कि डेलमा, पिछली, सवैयाटांड आदि में नल जल को लेकर समस्या है, कुछ स्थानों पर चापाकल की मरम्मति एवं नये चापाकल की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी की समस्या वाले स्थानों पर अविलम्ब कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीएचईडी के कन्ट्रोल रूम का नम्बर अवश्य रखें, जहां पर चापाकल खराब है, उसकी सूची बनाकर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को तुरंत दें। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि कन्ट्रोल रूम से आए शिकायतों को अविलम्ब निवारण करेंगे। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर चापाकल की मरम्मति एवं उपलब्धता के बारे में निर्देशित किया। पानी संकट को देखते हुए उन्होंने कहा कि टीम बनाकर जल्द से जल्द कार्याें का निष्पादन करेंगे। उन्होंने भूजल स्तर का रिपोर्ट भी मांगा। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने कहा कि 20 हजार 700 खराब पड़े चापाकल में से 1055 चापाकलों को मरम्मत करा दिया गया है, बॉकी चापाकलों की मरम्मति कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के द्वारा पानी की गंभीर समस्या को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हिसुआ एवं वारिसलीगंज को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह तक सारे चापाकल को ठीक करा लेंगे। सभी प्रखंडों में टैंकर की व्यवस्था को सुलभ करायेंगे। जहां पर ज्यादा पानी की आवश्यकता है वहां पर दो टैंकर भेजना सुनिश्चित करेंगे। टैंकर के रिफिलिंग की व्यवस्था सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से करेंगे। 

     विद्युत की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तृत रूप से जानकारी लिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत से ट्रांसफार्मर और इलेक्ट्रिक तार से आग लगने की वजह को पूछा। कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि शिकायत के आधार पर विद्युत से संबंधी समस्या को निष्पादन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्वाध विद्युत आपूर्ति के बारे में कार्यपालक अभियंता विद्युत को कई आवश्यक निर्देश दिये। 

     जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन नवादा से सभी प्रखंडों में लू वार्ड, एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं डॉक्टर आदि की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में एम्बुलेंस, डॉक्टर की उपलब्धता, लूवार्ड की व्यवस्था, कूलर, पंखा, एसी, दवाईयां आदि की व्यवस्था रोस्टर के अनुसार अवश्य करा लेंगे। क्यूंकि अभी लू की शिकायत ज्यादा आ रही है।

     जिलाधिकारी ने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिये कि हमेशा दमकल के टंकी में पानी भरकर तैयार रखेंगे ताकि आगलगी की सूचना पाते ही आग पर काबू पाया जा सके। आगलगी से समस्या के समीक्षा में पाया कि 89 स्थानों पर आगलगी हुई है। जिसमें पराली, गेहूं का फसल, बोझा, खेत-खलिहान, घर आदि है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने स्तर से टीम बनाकर स्पॉट पर जाकर आगलगी के शिकायतों का निष्पादन करेंगे। सही लाभुक का कागजात देखकर ही नुकसान हुए का मुआवजा देंगें। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि आग से बचाव के लिए ’’क्या करें क्या ना करें’’ आदि से संबंधित न्यूज, फ्लैक्स, किसान सलाहकार, जीविका दीदी, आदि के माध्यम से जन-जन तक प्रचार-प्रसार करायेंगे। 

      आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, सिविल सर्जन नवादा, डीसीएलआर रजौली, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, वरीय उपसमाहर्त्ता नवादा के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *