अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज(भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा ने बीपीएससी टॉपर प्रियांगी महेता को दी बधाई ….

  •  सुरेश प्रसाद आजाद

०  बेटियां सभी क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ा रही है-राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा

पटना:अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज(भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा ने पटना जिलान्तर्गत संदलपुर निवासी बीपीएससी टॉपर प्रियांगी महेता और उनके माता,पिता को घर जाकर  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

              वीपीएससी टॉपर  एवं उनके माता-पिता को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा ने कहा कि बेटियां सभी क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ा रही है और समाज का नाम रौशन कर रही है।साथ ही साथ श्री कुशवाहा ने कहा कि समाज के सभी लोग अपने -अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाए की वह देश और राज्य का नाम रौशन करें । 

      इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) हरिओम कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि प्रियांगी मेहता समाज केलिए आदर्श बन गई है उनसे प्रेरणा लेकर और लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी । प्रियांगी मेहता ने बताया कि सिविल सर्विसेज परीक्षाओं के लिए कही भी कोचिंग और टयूशन नही किया है । मैने सेल्फ स्टडी से सफलता पायी है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि यूपीएससी परीक्षा का मेंस क्लियर हो गया है वे शीघ्र इंटरव्यू देगी।

इस अवसर पर राज्य कार्यकारणी सदस्य अवधेश कुशवाहा ने भी बधाई देते हूए शुभकामनाएं दिये।

      इस मौके पर परिवार एवं समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *