हिन्दी दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा दिलाया गया प्रतिज्ञा…..

सुरेश प्रसाद आजाद

समाहरलणालय सभाकक्ष, नवादा में आज श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने हिन्दी दिवस के अवसर पर समाहरणालय,नवादा में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई। राजभाषा प्रतिज्ञा का शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि….

 “भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 और 351 तथा राजभाषा संकल्प 1968 के आलोक में हम, राज्य सरकार के कार्मिक यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने उदाहरणमय नेतृत्व और निरंतर निगरानी से, अपनी प्रतिबद्धता और प्रयासों से, प्रशिक्षण और पुरस्कार से अपने साथियों में राजभाषा प्रेम की ज्योति जलाये रखेंगे, उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे,अपने प्रबंधन को और अधिक कुशल और प्रभावशाली बनाते हुए राजभाषा-हिन्दी का प्रयोग, प्रचार और प्रसार बढ़ाएंगे। हम राजभाषा के संवर्द्धन के प्रति सदैव उर्जावान और निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”

 जय राजभाषा!जय हिन्द!

       जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को हिन्दी में विशेष रूप से कार्य प्रणाली को लागू करने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा में हीं ज्यादा से ज्यादा कार्य करें तथा आपस में बातचीत का माध्यम भी हिन्दी भाषा ही हो।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, गोपनीय प्रभारी,प्रभारी जिला स्थापना शाखा,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,काराधीक्षक के साथ साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *