स्व० गायत्री देवी का राजनीतिक सफरनामा….

     नवादा,(बिहार)। जिले के तीन दशकों तक राजनीतिक गलियारों में चर्चित पूर्व मंत्री व विधायक श्रीमती गायत्री देवी का निधन पटना के एक निजी अस्पताल में हो गई । कई दिन पूर्व से एक निजी अस्पताल में भर्ती थी ।  जहां उनका इलाज चल रहा था परंतु रविवार को तड़के उनका निधन हो गया । उनके समर्थक उनके सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। उनका शव नवादा लाया गया और मंगर बीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।

     उनकी आयु 80 वर्ष की होगी गायत्री देवी जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक कौशल यादव की मां तथा पूर्व विधायक श्रीमती पूर्णिमा यादव के सासू‌ मां थी । उनके पति जुगल किशोर यादव 1969 में गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक बने । असमय उनके निधन हो गया ।

     गायत्री देवी का राजनीतिक सफर गोविनदपुर विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुआ –

   तीन दशकों तक राजनीतिक गलियारों में चर्चित  विधायक गायत्री देवी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं मंत्री भी रहे । उनके पति युगल किशोर यादव  गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और दरोगा राय के मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे । पति के असमय  निधन के बाद गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बने । 1970,1980,1990 एवं 2000 तक वे‌ गोविन्दपुर  विधायक रहे ।

    2005 में विधानसभा क्षेत्र का कमान अपने बड़े बेटे कौशल यादव को सौंपकर राजनीति सफर से दूर हो गई और पटना में ‌शांतिपूर्वक अपने आवास में छोटे बेटे के साथ रही‌।

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गायत्री देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संदेश में कहा है कि श्रीमती गायत्री देवी कुशल राजनेता, समाजसेवी, मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव की थी। उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति हुई है । उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायगा। 

    उनके बड़े बेटे पूर्व विधायक व जदयू के वरिष्ठ नेता कौशल यादव से दुरभाष पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें संतावना दी‌ तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *