- नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट

नवादा ,20 मार्च 2025।
जिले के सीपीआई एवं सीपीआई एम के बिहार इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सरकार भगाओं- बिहार बचाओ को लेकर प्रदेश के सभी जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन आयोजित किया गया। उसी कड़ी में नगर थाना के पास निर्धारित किये गए कार्यक्रम स्थल पर एकजुट होकर नगर में एक विशाल प्रदर्शन निकाला गया। प्रदर्शनकारी भगत सिंह चौक पर पहुंच कर एक जनसभा में
तब्दील हो गई। इसकी अध्यक्षता सीपीआईएम के जिला सचिव का.प्रो.डॉ.नरेश चन्द्र शर्मा ने की और मंच का संचालन सीपीआई के जिला सचिव सह हिसुआ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जय नंदन सिंह ने किया।

12 सूत्री प्रमुख मांगों को लेकर सीपीआई व सीपीआईएम के संयुक्त आह्वान पर जिला मुख्यालय पर यह प्रदर्शन आयोजित किया गया। मांगों में क्रमशः 1.सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने और सभी को 35 kg अनाज की गारंटी करें। 2.तमाम कृषि उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करो।किसानों के वगैर समर्थन के जमीन का अधिग्रहण बंद करो। अधिग्रहण बाजार मूल्य पर करो। 3. बेघरों को 10 डिसमिल जमीन और पक्का मकान के लिए पैसे आबंटित करो। 4. सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रतिमाह प्रत्येक को 3000 रूपये दो। 5. स्मार्ट मीटर वापस लो तथा प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली मुफ़्त दो। 6. 50 प्रतिशत से आरक्षण की सीमा को बढ़ाने के लिए इसे संविधान की 9 वीं अनुसूची में शामिल करो। 7. मंहगाई व भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ। 8. अपराध एवं अशांत मुक्त बिहार का निर्माण करो। 9. बाढ और सुखाड़ का स्थायी समाधान करो। 10. सभी योजना कर्मियों और आंगनबाड़ी,आशा, ममता,मध्यान भोजन कर्मियों, वैक्सीन कुरियर,जीविका कैडर का स्थायीकरण करो। 11. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुनिश्चित करो। 12. बेरोजगारों को रोजगार अथवा बेरोजगारी भत्ता प्रति माह 5 हजार रु.दो।

आमसभा की अध्यक्षता कर रहे सीपीआईएम के जिला सचिव प्रो. डॉ.नरेश चन्द्र शर्मा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में तकरीबन 20 वर्षों से पलटू जी उर्फ़ नितीश जी की सरकार है। अभी केंद्र व राज्य में डबल इंजन एनडीए के साथ नीतीश जी सरकार में हैं। डबल इंजन सरकार की कॉर्पोरेट व पूंजीप्रस्त नीतियों के कारण गरीब तो गरीब और अमीर तो अमीर दिनों दिन होते जा रहे हैं। आम अवाम उनके शोषणकारी जनविरोधी नीतियों के चलते परेशान एवं तंगहाल में अपना जीवन यापन कर रहा हैं। ऐसी जन विरोधी सरकार को बदलने के लिए ही सीपीआई व सीपीआईएम के संयुक्त रूप से जुलूस व प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर करने का निर्णय लिया गया है।

मंच के संचालक सह सीपीआई के जिला सचिव प्रो.जयनंदन सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीति सरकार के द्वारा तेजी से धार्मिक अल्पसंख्यकों ,समाज के कमजोर वर्गों,दलितों ,आदिवासियों, अति पिछड़ों,और निरीह महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों को बेरहमी से कुचला जा रहा है। जबकि विदित हो कि संविधान इन वर्गों का एक मात्र रक्षा कवच है। सरकारी खजाने के पैसे से आम लोगों का वोट भी आज खरीदा जा रहा है।

आमसभा को सम्बोधित करने वालों में डॉ उमेश प्रसाद,अर्जुन सिंह, रामजतन सिंह,अखिलेश सिंह,ललन सिंह,पारस सिंह, मुकलेश प्रसाद और गौरीशंकर पासवान आदि थे। प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल थे। अपनी 12 सूत्री मांगों से सम्बंधित गगनभेदी नारों से प्रदर्शनकारी पुरे नगर को गुंजायमान कर दिया। मांगों से जुड़े स्मार पत्र को जिलाधिकारी, नवादा को सौंपा।