समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन – सुरेश प्रसाद आजाद

 नवादा,(बिहार) । जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में अपर समाहर्ता श्री उज्जवल कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया गया।

     उक्त अधिकारियों द्वारा लगाए गए जनता दरबार में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें आधे से अधिक आवेदनों को ऑन- स्पॉट निष्पादन किया गया । 

  ‌‌जनता दरबार में आये हुए  आवेदनों में संबंधित विभागों के पाए गए जिसमें आपूर्ति , विद्युत , भूमि विवाद , राजस्व , मध्यनिषेध, शिक्षा , भू अर्जन , पारिवारिक विवाद , अतिक्रमण, आपदा , राशन कार्ड आदि से संबंधित विभागों के मामले आए ।

    जनता दरबार में आए हुए आवेदनों में ग्राम पोस्ट खरखरी, थाना पकरीबरामा श्रीमती भगिया देवी द्वारा राशन उपलब्ध नहीं होने एवं राशन वितरण में धांधली के बारे में आवेदन दिया गया, ग्राम लोहरपुरा टोला चिलौदिया  के भोला प्रसाद द्वारा जमीन अतिक्रमण मुक्त करने से संबंधित आवेदन दिया गया , ग्राम बरियापुर नारदीगंज के शैलेंद्र कुमार द्वारा रात्रि परहरी के संबंध में आवेदन दिया गया , प्रखंड कौवाकोल के जय किशोर ने घर के सामने नाली बनाने के संबंध में आवेदन दिया गया , स्टेशन रोड प्रखंड बारिसलीगंज के कृष्ण प्रसाद के द्वारा आवेदन में शिकायत किया गया कि हमारे पड़ोसी द्वारा हमारे जमीन पर दरवाजा खोलने तथा शिकायत करने पर जान  मारने की धमकी दी जाती है । सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजकर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया ।

      जनता दरबार में डीआरडीए निदेशक श्री राजीव कुमार ,वरीय अपर समाहर्ता श्रीमती अमु आमला,वरीय समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *