समहणालय के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय

समन्वय राजस्व समिति की महत्वपूर्ण बैठक ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा , (बिहार) ।

जिला प्रभारी पदाधिकारी श्री दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय राजस्व समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई ।

     बैठक में दाखिल खारिज समाधान की सीडब्ल्यू  जे सी बासगीत  पर्चा,सैरात, संपूर्ति विकास से संबंधित समीक्षा की गई । बैठक में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा ने सभी प्रखंड अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार की निर्धारित समय अवधि में भूमि से संबंधित विवाद और लगान का समाधान करना सुनिश्चित करें । अंचलाधिकारी अकबरपुर नरहट रोह के कार्यकलापों की आलोचना की गई और  ससमय कार्य करने की नसीहत दिया गया ।

 ‌ सिरदला अंलाधिकारी बिना सूचना के आज की बैठक में अनुपस्थित पाए गए उनके ऊपर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया ।

    रजौली अ़ंचलाधिकारी का कार्य संतोषजनक पाया गया । अधिकारियों को सरकार के निर्धारित समय के अनुसार करने के लिए निर्देश दिया गया । कार्य को ऑनलाइन लोडिंग करने का निर्णय लिया गया जिला पदाधिकारी सभी अधिकारियों के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया । सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया गया ।

    ‌ बैठक में अतिक्रमण वाद लंबित है जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि सभी लोक शिकायत पदाधिकारी सुनवाई में उपस्थित रहे । साठ कार्य दिवसों से लंबित कार्यों का  निवारण करना है । जन्म प्रमाण पत्र की समीक्षा की गई इसके संबंध में कहा गया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अद्यतन रिपोर्ट के साथ अगले बैठक में उपस्थित रहेंगे। 

     उक्त बैठक में श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री जफर हसन डीसीएलआर रजौली

श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए , श्री ‌सत्येन्द्र प्रसाद जिला जनसंपर्क  पदाधिकारी  प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बैठक में उपस्थित थे ।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *