संत जॉन्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने समारोह आयोजित कर धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस

वारिसलीगंज, (नवादा)23 अप्रैल 2025 । 

 (अभय कुमार रंजन)

वारिसलीगंज प्रखण्ड मुख्यालय के मेन रोड पर स्थित संत जॉन्स पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस समारोह अत्यन्त उत्साहवर्धक तरीके से मनाया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी संरक्षण से संबंधित एकांकी प्रस्तुत किया गया जिसमें समीहा,जीवा,सत्यम और अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इसके साथ ही साथ शपथ-ग्रहण हुआ जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं हजारों छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया।इस अवसर पर पृथ्वी दिवस से संबंधित पोस्टर मेंकिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें प्रज्ञा,कोमल,मोहित,सत्यम,रूपम एवं 250 अन्य छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय प्रबंध निदेशक बिपीन कुमार व प्राचार्य संतोष कुमार ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं का अपने शब्दों से उत्साहवर्धन किया।इस कार्यक्रम की समग्र सफलता में सीसीए शिक्षक गुलशन कुमार की अहम् भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *