शिविर में सभी 22 योजनाओं के पदाधिकारी -शम्भु विश्वकर्मा

मौजूद नहीं पाए गए – विभा देवी

नवादा, 19 अप्रैल 2025 । 

    डॉ अंबेडकर समग्र विकास सेवा अभियान के तहत शनिवार को नवादा एवं नारदीगंज प्रखण्ड के कुल 13 एससी एसटी टोलों में शिविर लगाया गया । इन शिविरों का दौरा करते हुए सदर विधायक विभा देवी ने बताया कि किसी भी शिविर में सभी 22 योजनाओं के पदाधिकारी मौजूद नहीं पाये गए जिसके कारण एससी एसटी टोले में मूल समस्या यथावत रह गई । मुख्य रूप से आधार कार्ड , नल-जल , मुख्यमंत्री आवास योजना , नाली -गली जैसी योजनाओं के लिए शिविर में प्रतिनियुक्त अधिकतर टेक्नीशियन या अधिकारी गायब पाये गए । 

  इस संबंध में उन्होंने बताया कि मैं स्वयं करीब आठ सेंटर पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की जबकि शेष पांच सेंटर पर समयाभाव के कारण अपने प्रतिनिधि को भेजना पड़ा । शिविर में उपस्थिति पंजी पर सभी प्रतिनियुक्त सहायकों का नाम दर्ज था किन्तु उपस्थिति नही थी । उन्होंने यह भी बताया कि नारदीगंज के पड़रिया शिविर में हाजरी बनाकर भी लोग उपस्थित नहीं थे जिसके कारण सभी 22 योजनाओं पर काम नहीं हुआ । इन दलित बस्तियों में मुख्य समस्या पेय जल की है किन्तु इससे संबंधित कोई भी अधिकारी किसी भी शिविर में मौजूद नहीं थे । सदर प्रखण्ड के पहाड़पुर , अमौनी , बलोखर , कादिरगंज मुसहरी , आँती मुसहरी , पौरा , भगवानपुर पंचायत के बीहर चक , महुली के किंजल बिगहा शिविर की जानकारी भी विधायक ने प्राप्त की जबकि नारदीगंज प्रखण्ड के परमा , भटबिगहा , भेलू बिगहा , पड़रिया और पेश के शिविरों का भी दौरा कर जायजा लिया गया । इन सभी शिविरों में केवल जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र का पंजीयन समेत दो-तीन योजनाओं पर काम किया गया । कई महीने से खराब नल जल योजना को दुरुस्त करने में किसी भी अधिकारी की कोई दिलचस्पी नहीं देखी गई । विधायक ने कहा कि शिविर के नाम पर केवल खानापूर्ति करने से यह अभियान सफल नहीं कहा जा सकता है । इसके लिए गंभीरता से समग्र विकास के कॉन्सेप्ट को पूरा करना होगा । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुनः इन टोलों में शिविर लगाकर सभी 22 योजनाओं का लाभ एससी-एसटी परिवार को दिया जाय ।   

     इस अवसर पर विधायक के काफिले में सुरेन्द्र यादव , अजय माहतो , अमित सरकार , घुटर यादव , उदय यादव शम्भू मालाकार , रंजीत यादव , पप्पू यादव , मंटू कुमार इत्यादि शामिल थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *