शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा का सातवां दिन हुआ सम्पन्न

सुरेश प्रसाद आजाद 

 वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 आज सातवां दिन दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। 

       जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना प्राप्त करते हुए और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें।

 आज पहली पाली में ऐच्छिक विषय में 309 परीक्षार्थियों में से 297 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 12 रही। 

    आज द्वितीय पाली में भी ऐच्छिक विषय की परीक्षा हुई जिसमें 505 परीक्षार्थियों में से 499 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 06 रही।

आज दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी नहीं पकड़े गए एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई। कल दिनांक-25.02.2025 को परीक्षा के अंतिम एवं आठवां दिन एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *