नवादा,(बिहार ) बिहार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के 34 योजनाओं का उद्घाटन एवं 13 योजनाओं का शिलान्यास की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मंत्री लघु जल संसाधन विभाग के श्री श्याम राज ने किया। जिसमें जल जीवन हरियाली के अंतर्गत नवादा जिला प्रमंडल के 34 सतही योजनाओं का शिलान्यास एवं 13 सतही योजनाओं का उद्घाटन की।
उक्त योजनाओं में लघु सिंचाई जल संसाधन के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान एवं हर खेत को पानी कार्यक्रम के नारदीगंज प्रखंड के अंतर्गत लोदीपुर,जफरा एवं सहजपुरा आहर पैईन सिंचाई योजना के लिए स्वीकृत राशि-221.39 लाख है ।जिसकी सिंचाई क्षमता 221है । और इसी प्रखंड के अंतर्गत ग्राम ओढ़ो में 807. 84 लाख तथा सिंचाई क्षमता 955 हेक्टेयर है । हिसुआ प्रखंड के अंतर्गत भदसेनी और बेलारु गांव में हादसा बढ़ौना, भदसेनी वीर्य योजना का जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत राशि 836 है जिसकी सिंचाई क्षमता 1650 हेक्टेयर है। गोविंदपुर / रोह प्रखंड के अंतर्गत बघोर गांव में रजाईन पैन सिंचाई योजना के लिए स्वीकृत -368 लाख एवं सिंचाई क्षमता 400 हेक्टेयर है। इसी तरह
13 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
इसी तरह जल जीवन हरियाली के अन्तर्गत 34 सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें हिसुआ प्रखंड के अन्तर्गत चितरघट्टी आहर पैन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत राशि 342 . 80 लाख है । जिसकी सिंचाई क्षमता 340 हेक्टेयर है । गोविन्दपुर प्रखंड के अन्तर्गत बुधवारा आहर पैईन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार की
स्वीकृत राशि-246.56 लाख है। जिसकी सिंचाई क्षमता 170 हेक्टेयर है। सिरदला प्रखंड के अन्तर्गत भोला ,कुल्हा ,साढ़ मंझगांवा में आहर पैन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत राशि – 178.42 लाख तथा सिंचाई क्षमता-320 हेक्टेयर है। नारदीगंज प्रखंड के कुज्झा गांव में आहर पैन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत राशि -180 लाख एवं सिंचाई क्षमता 50 हेक्टेयर है।
सिरदला प्रखंड के अन्तर्गत रौंद आहर पैन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार की स्वीकृति राशि -302 लाख एवं सिंचाई क्षमता 272 हेक्टेयर है।
मुख्यमंत्री द्वारा उक्त सिंचाई योजना के उद्घाटन एवं शिलान्यास की वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय कार्यालय में श्री दीपक मिश्रा , कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पदाधिकारी लघु सिंचाई विभाग श्री सर्वेश कुमार , सहायक अभियंता अन्य पदाधिकारी