विभिन्न माध्यमों के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित चलाया गया अभियान ….

-सुरेश प्रसाद आजाद

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जिला आईकॉन, नवादा राहुल वर्मा के द्वारा आज केएलएस कॉलेज नवादा और आरकेवी इंटर कॉलेज, डुमरावाँ में युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत चुनाव पाठशाला भी चलाया गया साथ ही युवाओं के बीच डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चुनाव से संबंधित प्रश्न उत्तर किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने 19 अप्रैल 2024 को घर से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित लोगों को किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करने के लिए फिल्म और गीतों का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होती है इस अभियान के द्वारा नये वोटर्स का चुनाव आयोग द्वारा दी गयी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नाम भी जोड़ा गया। जिला आइकॉन ने युवा मतदाताओं को शपथ दिलाया कि ’’हम आने वाले लोकतंत्र के महा त्यौहार में अपनी भागीदारी निभाते हुए मेरा पहला वोट देश के लिए देंग।’’ चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी भी छात्रों को दी गई।

  स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला महिला आईकॉन श्रीमती खुशबू कुमारी के द्वारा शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को मतदाता जागरूकता से संबंधित जागरूक किया गया। उन्होंने चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व के बारे में उपस्थित महिलाओं को समझाया। उन्होंने महिलाआंे को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी 18 प्लस वाले मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा एवं महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। साथ ही मतदान के दिन 19 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो।

     आज प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक विद्यालय, सेविका/सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, विकास मित्र, किसान समूह के द्वारा पेंटिंग, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोतिा, जागरूकता रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता, डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान, मानव श्रृंखला, कैंडिल मार्च, श्लोगन के साथ रैली, संध्या चौपाल आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

० मेरा वोट,मेरा अधिकार।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *