शम्भू विश्वकर्मा
नवादा 02 अप्रैल 2025 ।

नवादा विधायक विभा देवी ने मंगलवार को लोक आस्था के महान पर्व छठ के नहाय-खाय के दिन नारदीगंज प्रखण्ड में दो छठ घाटों का उद्घाटन किया और उसे छठव्रतियों तथा संबंधित श्रद्धालुओं को शौंप दी । प्रखण्ड के अब्दलपुर पड़रिया में विधायक मद् से निर्मित छठ घाट का उद्घाटन करते हुए विभा देवी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से कहा कि आज से यह छठ घाट सूर्योपासना सहित अन्य धार्मिक आस्था का केंद्र बन गया है । जिसके सौंदर्य और महिमा कई पीढ़ियों तक महसूस की जाती रहेगी । ठीक उसी प्रकार डोहड़ा पंचायत के सिरपतिया गाँव में भी विधायक मद् से खूबसूरत छठ घाट का निर्माण किया गया है । जिसका उद्घाटन स्वंय विधायक विभा देवी ने की । उन्होंने ग्रामवासियो से अपील किया है कि इस छठ घाट की साफ सफाई समेत रखरखाव का भी नियमित ध्यान रखा जाय ताकि लंबे समय तक सूर्योपासना का केंद्र बना रह सके और इसकी महिमा का गुणगान इलाके भर में हो सके ।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी एवं उपाध्यक्ष निशा कुमारी उपस्थित रहीं जिन्होंने उद्घाटन कार्य में हिस्सा लिया । उद्घाटन समारोह में सुरेन्द्र यादव , शम्भू मालाकार , छोटेलाल यादव , विशुनदेव यादव , छोटे यादव , नीरज कुमार , मंटू कुमार , रामवरण यादव , अमीर यादव , विनोद यादव समेत सैकड़ो नेता कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता मौजूद रहे ।