०हजारों रुपये मूल्य के ईलेक्ट्रानिक और इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर हुए नष्ट

वारिसलीगंज,मंगलवार की मध्य रात्रि बाद करीब दो बजकर 40 मिनट पर तेज गर्जना के साथ हुई हल्की वर्षा के दौरान वारिसलीगंज प्रखण्ड के चार स्थानों पर वज्रपात हुई है। इस क्रम में हाजीपुर पंचायत की मिल्की गांव स्थित महेंद्र चौधरी के घर पर वज्रपात की घटना में एक वृद्धा समेत पांच लोग झुलस कर जख्मी हो गए। जबकि चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन समेत हजारों रुपये मूल्य का इलेक्ट्रिक उपकरण जल गया। थाना क्षेत्र के मिल्की ग्रामीण महेंद्र चौधरी के गांव स्थित द्विमाजिला मकान पर मंगलवार की मध्य रात्रि बाद आई तेज गर्जना व हवा के साथ वर्षा के क्रम में वज्रपात हो गया। फलस्वरूप छत के ऊपरी कमरे में सो रहे चार बच्चे झुलसकर जख्मी हो गए। जबकि घर की वृद्धा 65 वर्षीय कौशल्या देवी जो घर के निचले तल में सोई थी,उसपर छत का छोटा टुकड़ा गिर गया,जिससे वृद्धा चोटिल हो गई। जबकि कमरे में सोया महेंद्र चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा 16 वर्षीय पुत्री सुगनी कुमारी वज्रपात से झुलस कर जख्मी हो गई। जबकि उक्त कमरे में ही सोया महेंद्र का भगिना जिले के थाली थाना क्षेत्र के खखनदुआ निवासी संजय चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश चौधरी तथा चन्द्रदीप थाना के सहोरा ग्रामीण सुनील चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार झुलसने से जख्मी हो गया। बताया गया कि चारो लोग छत के कमरे में सोए थे। मौके पर चारो बच्चों का एंड्रॉयड चार मोबाइल फोन ब्लास्ट कर गया। मिल्की ग्रामीण सह कचहरी सरपंच संजय कुमार ने बताया कि सभी जख्मियों में से वृद्धा कौशल्या देवी तथा सुगनी कुमारी को स्थानीय स्तर से इलाज करवाया गया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवकों का इलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा है। बताया गया कि बज्रपात के कारण घर में लगा टीवी समेत अन्य कई इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर नष्ट हो गया है। दूसरी और नप के बलवापर ग्रामीण नरेश राउत के घर स्थित महावीरी पताका पर तथा मोसमा पंचायत की मीर चक ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष मनोज प्रसाद के घर स्थित महावीरी पताका पर तथा नप के चिरैया ग्रामीण बलराम सिंह के घर पर बज्रपात होने की सूचना है। जहां मकान को आंशिक एवं महावीरी पताका को नुकसान होने की बात बताई गई है।