वारिसलीगंज प्रखंड से दो मुखिया को ग्रामीण विकास विभाग ने भेजा हैदराबाद,सीख रहे ग्रामीण विकास के गुर  

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज, (नवादा)21 अप्रैल 2025। 

विकास के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से पंचायत प्रतिनिधियों को तेलंगाना के हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया है।वारिसलीगंज प्रखंड के दो पंचायत प्रतिनिधि कुटरी पंचायत के मुखिया अभिनव आनंद उर्फ लल्लू मुखिया तथा चकवाय पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन भी हैदराबाद गए हुए हैं।प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुखिया अभिनव आनंद ने बताया कि 14 से 16 अप्रैल तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान गया में प्रशिक्षण दिया गया। बिपार्ड गया से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 17 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय विकास संस्थान हैदराबाद में पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है।सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों को गांव के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय करने की जानकारी दी जा रही है।प्रशिक्षण के दौरान ही पंचायत प्रतिनिधियों को विकसित पंचायत का भ्रमण कराया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रतिनिधियों को तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश के विभिन्न पंचायतों में ले जाकर पंचायतों के विकास से रु-ब-रु कराया गया है। मुखिया अभिनव आनंद ने बताया कि वे पंचायतों के भ्रमण के दौरान कई नई व्यवस्थाओं से अवगत हुए हैं।तेलंगाना की व्यवस्था को अपने पंचायतों में जमीनी स्तर पर उतारने का कार्य करेंगे।

मेरी यह शुभेच्छा है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में आंध्र प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे और विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *