वारिसलीगंज उप डाकघर का बनेगा नया अत्याधुनिक भवन-पीएमजी 

वारिसलीगंज,(नवादा).

  • अभय कुमार रंजन

 वारिसलीगंज उप डाकघर परिसर में नया व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डाकघर भवन का निर्माण होगा। उक्त बातें मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने वारिसलीगंज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।इससे पहले डाक महाध्यक्ष ने वारिसलीगंज उप डाकघर का निरीक्षण किया।ततपश्चात जीणोद्धार कार्य में लगी एजेंसी को दो सप्ताह के भीतर जीर्णोद्धार कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।बाद में पत्रकार से बातचीत में कहा कि पिछले तीन वर्षों में नवादा के ग्रामीण इलाकों में कुल 62 शाखा डाकघर संचालित किया गया है। जबकि बीते 2024 के दिसम्बर माह तक 08 शाखा डाकघर खोला गया है।

डाक महाध्यक्ष ने कहा कि जनवरी माह में 6 से 8 शाखा डाकघर नवादा में खोलने की योजना है। जिसमें काशीचक के रेवरा शाखा डाकघर शामिल होगा।उन्होंने प्रेसवार्ता के क्रम में क्षेत्र के युवाओ से डाक घर का फ्रेंचाइजी खोल कर अच्छी कमाई करने का आग्रह किया।इससे पूर्व वारिसलीगंज प्रखण्ड के वरनावां पंचायत की कुम्भी गांव में शाखा डाकघर का उदघाटन किया।

 मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने डाक घर की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कुम्भी शाखा डाकघर खुलने से यहां के ग्रामीणों,महिलाओं के साथ-साथ आस-पास के कई गांवो के लोगो को काफी सुविधा मिलेगी।लोग डाकघर के विभिन्न योजनाओं का लाभ कुम्भी शाखा डाकघर से ही ले सकेंगें।चाहें बचत खाता हो,बच्चों का आधार बनाना हो या विभिन्न बैंकों के खाता धारक भी अपने पैसे का भुगतान डाकघर के माध्यम से कुम्भी शाखा डाकघर से ही सुविधा ले सकते है।

कार्यक्रम के दौरान डाकघर से जुड़े विभिन्न योजनाओं का अपडेट से पत्रकारों को अबगत करवाया गया।मौके पर डाक महाध्यक्ष के साथ डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी,डाक उपाधीक्षक व वारिसलीगंज उप डाकघर के कर्मी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *