लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन को लेकर जिले के शहरी, गांव एवं सुदूरदर्शी क्षेत्रों में विभागों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है…..

सुरेश प्रसाद आजाद

  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के सफल आयोजन को लेकर नवादा जिला के शहरी, गॉव एवं सुदूरवर्ती इलाकों में विभिन्न विभागों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। आज गाँधी इंटर विद्यालय और आरएमडब्लू कॉलेज, नवादा में जिला आइकॉन एवं राहुल वर्मा के द्वारा युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला आइकॉन ने लोगों को 19 अप्रैल 2024 को घर से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा युवाओं को प्रेरित करने के लिए फिल्म और गीतों का प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने लोगों के बीच कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होती है क्यूंकि युवा देश के भविष्य होतें हैं। जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने युवा मतदाताओं को शपथ दिलाया कि ’’हम आने वाले लोकतंत्र के महात्यौहार में अपनी भागीदारी निभाते हुए मेरा पहला वोट देश के लिए’’ देंगे। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी भी छात्रों को दी गई। जिला आईकॉन के द्वारा कल दिनांक 17.03.2024 को नक्सल प्रभावित क्षेत्र सपही, प्रखंड रजौली में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था।

     शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जीविका विभाग के तहत हाथों में मेहंदी लगाकर महिलाएं लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही वोट के अधिकार के बारे में बता रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जीविका, विकास मित्र, किसान समूह एवं आशा कार्यकर्ता के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। हर एक मतदाता से संपर्क कर मतदान करने के प्रति उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। उन केंद्र पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है जहां पिछले लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग हुई थी। विभागीय टीम बनाकर वहां जा रहे और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

 इस बार वीटीआर में पर्याप्त वृद्धि कर मतदान प्रतिशत कम से कम अधिक करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर गांव से लेकर शहर तक समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आज सभी विकास मित्र के द्वारा प्रखंड कौआकोल, रोह, पकरीबरावां, काशीचक, नवादा सदर प्रखंड, नारदीगंज, अकबरपुर, हिसुआ एवं वारिसलीगंज में अभियान चलाया गया।

    ग्रामीण इलाकों में भी काफी संख्या में महिलाओं की टीम को लगाया गया है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, टोला सेवक, जीविका दीदीयां, विकास मित्र आदि को लगाया गया है। अब तरह-तरह के कार्यक्रम कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। आज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर सभी महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचाते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वोट से जुड़े कई नारों के साथ गली-गली में यह आवास गूंजती रही। इसके अलावा शपथ ग्रहण भी लिया गया। 

 ० मेरा वोट,मेरा अधिकार ….

 ०.डीपीआरओ सह नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *