’रोडवा पर गाड़ी चले बड़ी रफ्तार, यातायात के नियम का पालन करिह बारम्बार’’

-सूरेश प्रसाद आजाद 

० नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने सड़क सुरक्षा को लेकर किया लोगों को जागरूक

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा व्यापक जन जागरूकता हेतु आज प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, परिवहन विभाग नवादा एवं समाहरणालय गेट के पास कला जत्था के टीम ने नुक्कड़ नाटक (हड़बड़-गड़बड़) के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के बारे में जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों ने लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, अत्यधिक रफ्तार से गाड़ी नहीं चलने व जेबरा क्रॉसिंग पर गाड़ी धीरे करने की जानकारी दी। 

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय ने लोगों से कहा कि दुर्घटना अत्यधिक दुखदाई होती है। जनवरी माह में हमलोगों के द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत हमलोग विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर रहे हैं। जैसे-हेलमेट चेकिंग अभियान, सीटबेल्ट चेकिंग अभियान, पेट्रोल पम्प पर ’’नो हेलमेट, नो डीजल नो पेट्रौल’’ अभियान का जॉच करवा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग हेलमेट पहन कर चलें, सीट बेल्ट लगाकर चलें। ताकि जो दुर्घनाएं हो रही है, उसमें कमी आये जिससे लोग सनें और जागरूक होवें। तभी सड़क दुर्घअनाओं में कमी आयेगी। अपने साथ-साथ दूसरों के सुरक्षा को भी महत्व दें। हेलमेट पहनने से आप सुरक्षित रहेंगे। आप अपने बच्चों के एवं अपने परिवार के भविष्य को खराब ना होने दें। सड़क पर चलते हुए अपनी एवं दूसरों का सुरक्षा का ख्याल रखें। 

 इस अवसर पर अपर परिवहन पदाधिकारी श्री नवेंदु शेखर, नुक्कड़ नाटक के टीम लीडर विनोद सिंह, कलाकार-राजकुमार राजवंशी, भरत कुमार, पूजा कुमारी, कृति कुमारी, विकास कुमार, रोहित शर्मा, नीरज मांझी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *