रेलवे प्लेटफार्म पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू,यात्रियों में खुशी की लहर

० ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण रेल पटरी पार कर ट्रेन

     पकड़ने के लिए दूसरी तरफ जाते थे लोग

वारिसलीगंज ,(नवादा)।

 (अभय कुमार रंजन)

केजी रेलखंड का अतिव्यस्त वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार एवं विस्तारीकरण बाद स्टेशन पर यात्री सुविधा नहीं के बराबर उपलब्ध है।यात्रियों को ले सबसे ज्यादा जरूरी फुट ओभरब्रिज का निर्माण कार्य है।रेलवे स्टेशन पर ओभरब्रिज नहीं होने से प्लेटफार्म बदलने में महिला,वृद्ध एवं दिव्यांग यात्रियों को हो रही परेशानी हो रही थी। जिसकी मांग स्थानीय लोग सहित स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से खबर छापी गई थी।फलस्वरूप संबंधित अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेकर 09 फरवरी को फुट ओभरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। जिससे क्षेत्र के रेल यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है।

बता दें कि केजी रेल पथ का दोहरीकरण एवं प्लेटफार्म विस्तारीकरण के बाद रेल प्लेटफार्म आधा किलोमीटर लंबा हो गया है। रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार वारिसलीगंज बाजार के तरफ है। जहां से प्लेटफार्म नंबर एक पर जाना तो आसान होता है। जबकि दूसरे एवं तीसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसके लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण में ठीकेदार द्वारा बिलम्ब किया जा रहा था।

‌ फुट ओभरब्रिज निर्माण को ले तीन महीने पहले नीव बनाकर छोड़ दिया गया था। इस परिस्थिति में प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन पर आने जाने के लिए रेल यात्रियों को तीन रेल पटरियों को पार करना पड़ रहा है।जिससे खतरे की संभावना बनी रहती है।युवा यात्री तो किसी तरह से ऊंचे प्लेटफार्म से कूद कर रेल ट्रैक को पार कर दूसरे या तीसरे प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं। परंतु महिलाएं तथा वृद्ध,बीमार एवं दिव्यांगजनों को प्लेटफार्म बदलना परेशानी एवं जोखिम पूर्ण कार्य होता है। पिछले वर्ष एक व्यक्ति जल्दबाजी में पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर असमय काल कलवित हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *