मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू। जूता- मौजा,मोवाइल,ब्लू टूथ व पेजर पर सख्त पाबंदी, 9 बजे तक केंद्र में प्रवेश की समय सीमा तय।

नवादा से डी‌ के अकेला‌ की रिपोर्ट 

नवादा ,17 फ़रवरी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक बार्षिक परीक्षा 2025 सोमवार से शुरू हो गई है। 25 फरवरी तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली है।बिहार में कुल 15 लाख,85 हजार 868 परीक्षार्थी इस बार मैट्रिक के परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा दो पाली में ली जा रही है। प्रथम पाली 9.50 से 12. 45 तक तथा दूसरी पाली 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चल रही है। प्रथम दिन मातृभाषा हिंदी की परीक्षा हुई। परीक्षा समिति के  अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थी को आधा घण्टा पहले ही सेंटर में प्रवेश करना तय है। लेट हो जाने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति निषेध है। 

 जिले में मैट्रिक की परीक्षा 2025 को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से  सम्पन्न कराने को लेकर जिले के सभी प्रतिनियुक्त अधिकारीयों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की जबावदेही निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा स्वच्छ व कदाचार मुक्ति के लिए सभी परीक्षा केंद्र के आसपास शांति बनाये रखने की सख्त हिदायत व निर्देश दी गई है। सभी केंद्रों के स्टैटिक दण्डाधिकारी और केंद्र अधीक्षकों को तल्ख निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षार्थियों की फ्रिक्सिंग में किसी तरह की कोई लापरवाही या कोताही कदापि न होनी चाहिए। शत प्रतिशत परीक्षार्थियों की फ्रीस्किंग व परीक्षा प्रारम्भ के पूर्व से यह जाँच  सुनिश्चित करें कि सी सी टी वी सही तरीके काम कर रहा है। जिले में 27 परीक्षा केंद्रों पर कुल 37461 परिक्षार्थिओं के लिए दो पालियों में सेंटर बनाया गया है। इसके लिए तमाम सेंटरों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावे भी  फ्रिक्सिंग हेतु अलग से बनाये गए हैं।

   परीक्षा के दिन जिले में ट्रैफिक कन्ट्रोल पर मुख्य रूप से ध्यान देने को कहा गया है। जाम के कारण किसी भी परीक्षार्थी का भविष्य खराब न हो। प्रमुखता के साथ इसके लिए सतर्कतापूर्वक प्रयासरत रहना अनिवार्य है। इसमें कोई चूक न हो।

     परीक्षा को कदाचारमुक्त,स्वच्छ तथा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका टेलीफोन  नंबर 06324-212261 को सबके लिए सार्वजनिक कर दिया गया है। परीक्षा सम्बंधी सभी जानकारियों को संग्रह करके सम्बंधित अधिकारियों को इसके बारे में लगातार जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *