मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के तैयारी को लेकर आयुक्त, मगध प्रमंडल एवं आईजी द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण

सुरेश प्रसाद आजाद 

  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में मामूली फेरबदल के बाद मुख्यंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर अब 10 फरवरी को नवादा पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। 

 माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार जी का‌ नवादा जिला में आगामी चौथे चरण में प्रगति यात्रा के मद्देनजर श्री प्रेम सिंह मीणा, आयुक्त मगध प्रमंडल, गया एवं श्री क्षत्रनील सिंह, आईजी के द्वारा गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत सरकंडा पंचायत के महावरा गांव, रजौली अनुमंडल अन्तर्गत करीगॉव, पंचायत सरकार भवन माखर, नवादा सदर प्रखंड अन्तर्गत नहर पर का स्थल निरीक्षण किया गया। आयुक्त महोदय ने प्रगति यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। कार्यस्थल पर बनाये जा रहे हेलीपेड, जमीन की सीमांकन, बैरिकैडिंग आदि कार्याें का बारिकी से अवलोकन किया। उन्होंने जिला पदाधिकारी से निर्माण स्थल पर चल रही कार्याें एवं मुख्यमंत्री आगमन को लेकर किये जा रहे तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

             निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी नवादा, उप विकास आयुक्त, नवादा, अपर समाहर्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *