माफी गढ़ के तालाब में फेंकी मिली फालिक एसिड सीरप की दर्जनों शीशी 

अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज (नवादा)

वारिसलीगंज नप के माफी गढ़ स्थित तालाब में फालिक एसिड के दर्जनों पैक यंत्र-तंत्र बिखरे पड़े दिखे। जबकि तालाब से 50 गज की दूरी पर वारिसलीगंज का रेफरल अस्पताल है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरती अर्चना ने कहा कि उक्त दवा पांच वर्ष तक के बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए दिया जाने वाला ड्राप है। जो आठ दिनों पूर्व रेफरल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद अपने-अपने पोषक क्षेत्र में वितरण के लिए दिया गया था।

अस्पताल प्रभारी के अनुसार तालाब में दवा का पैक सीरप कैसे गया, इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध करवाई की जाएगी। वैसे तालाब में रही दवा की सीसी पर लगे रैपर के अनुसार दवा का एक्सपायरी डेट मई 2026 अंकित है। बावजूद बड़ी मात्रा में दवा फेंका होना लापरवाही है। सोमवार को प्रचारित तस्वीर के सत्यता की जांच के क्रम में तालाब में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन का अवशेष पानी की सतह पर है। जिसके आसपास करीब एक सौ से अधिक दवा का पैक सीरप दिखने लगा। इसका वीडियो बनाकर विभिन्न इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *