वारिसलीगंज,(नवादा)।
(अभय कुमार रंजन)

वारिसलीगंज भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के सदस्यों की संघीय चुनाव को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के वार्ड संख्या-21, बलवापर गांव स्थित एक निजी भवन में बैठक आयोजित हुई।यूनियन के संगठन मंत्री संदीप कुमार तथा सुनील पासवान की देखरेख में वारिसलीगंज संगठन का चुनाव कराया गया,जिसमें सर्वसम्मति से मलख सरदार को वारिसलीगंज माल गांदाम श्रमिक संघ का अध्यक्ष चुना गया।

इस दौरान संगठन से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।वारिसलीगंज श्रमिक संघ से जुड़े सदस्यों ने मलख सरदार को अपना नेता स्वीकार करते हुए कहा कि हम श्रमिकों के हक और हुकूक एवं सुरक्षा तथा संरक्षा की सारी जवाबदेही मलख सरदार बखूबी निभा रहे हैं।मौके पर भारतीय रेलवे माल गोदाम से जुड़े श्रमिक सदस्य मोती राउत,इंदु कुमार,बिपिन राउत,गुडू राउत,सुनील कुमार,उपेन्द्र राउत तथा संतोष कुमार सहित लगभग चार दर्जन श्रमिक उपस्थित रहे।

बता दें कि वारिसलीगंज में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ से जुड़े सभी 85 श्रमिक हैं,जिनका जीविका का प्रमुख संसाधन रेलवे रैक प्वाइंट पर रैक मालगाड़ी से सामान की अनलोडिंग करना है।
