मतदान केंद्रों की युक्तिकरण हेतु 

 प्राप्त आपत्तियों पर विचार विमर्श के ‌लिए 

समीक्षात्मक बैठक…. -सुरेश प्रसाद आजाद

  जिला निर्वाचन अधिकारी- सह – जिलाधिकारी  श्री आशुतोष कुमार वर्मा की   अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में मतदान केंद्रों के युक्ति कारण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई ।

    ‌  बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य लक्ष्य के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें। मतदान केंद्रों के युक्तिकारण के संबंध में मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची के बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी  ने सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष /प्रतिनिधियों के साथ विमर्श की गई । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केंद्रों को व्यावहारिक रूप से स्थाई और स्थिर होना चाहिए, जिससे कि निर्वाचकों को हमेशा यह जानकारी रहे कि उन्हें मतदान केंद्र कहां देना जाना है । निर्वाचन आयोग में एक मतदान केंद्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की गई है । 1500 से अधिक निर्वाचन की स्थिति में आस – पास के मतदान केंद्रो के बीच निर्वाचकों का स्थानांतरण किया  जाना है । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र सरकारी भवन के ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया जाना है। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए।

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आयोग के मार्गदर्शन के तहत मतदान केंद्रो का युक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। कोई मतदाता फार्म आठ भरकर संबंधित अधिकारियों के पास जाकर मतदान केंद्र परिवर्तन करा सकता है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के प्रतिनिधियों को कहा गया  कि बीएलओ की सूची मोबाइल नंबर के साथ यथाशीघ्र निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें। सभी मतदाताओं का घर-घर जाकर उनके सत्यापन के लिए सर्वे किया जा रहा है।उनकी  मतदाता सूची में अनावश्यक छेड़छाड़ नहीं करना है। बीएलओ के भ्रमणकर कार्य की समीक्षा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे।  जिला स्तर से भी मतदान केंद्रो का औचक निरीक्षण किया जाएगा ।  उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 75% घर-घर जाकर सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शत- प्रतिशत सर्वे का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

       जिला जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 02 सितंबर 2023 को सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इसके तहत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। दावा / आपत्ति भी लिया जाएगा 17/ 10/ 2023 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा । 30 / 11 / 2023 तक नए मतदाता का नाम जोड़ा जाएगा। नए मतदाता की उम्र का निर्धारण 01/01/ 2024 से लिया जाएगा ।  28 / 10/ 2023 और 29 /10/ 2023 को सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे ।  इसके अलावे द्वितीय चरण में 25 और 26 नवंबर 23 को भी उपस्थित होकर और प्रपत्र 06 ,07 एवं 08  प्राप्त करेंगे। इसके लिए विशेष कैम्प लगाया जाएगा ।  26 /12/ 2023 तक प्राप्त दावा/ आपत्ति का सत्यापन होगा। सभी मतदान केंद्रो पर प्रपत्र 06 ,07 और 08 प्रर्याप्त संख्या में रखने का निर्देश दिया गया । 01/01/ 2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचन सूची का प्रकाशन दिनांक 17/ 10/ 2023 (मंगलवार)को किया जाएगा।

      उक्त बैठक में श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्रीमती पारुल प्रिया डीसीएलआर नवादा ,श्री सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ,श्री उपेंद्र कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, माननीय विधायकों के प्रतिनिधि , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ,बहुजन समाज पार्टी , सीपीएम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल ,जनता दल यूनाइटेड , सीपीआई एमएल, लोकजनशक्ति पार्टी लोग जान शक्ति पार्टी आदि के अध्यक्ष/ प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *