मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर दो तकनीकी सहायक पर हुआ स्पष्टीकरण ….

सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. के आदेश के आलोक में आज डीआरडीए सभागार में ईटीपीबीएस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण के क्रम मण में अभिरूची नहीं ली जा रही है साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ईटीपीबीएस के संदर्भ में उनसे जानकारी प्राप्त की गयी। पृच्छा के क्रम में तकनीकी सहायक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। 

        श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि श्री राजदर्शी पंचायत तकनीकी सहायक द्वारा मतगणना एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के संदर्भ में आयोजित प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है, जो उनके लापरवाही एवं शिथिलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने श्री राजदर्शी तकनीकी सहायक का आज की तिथि का मानदेय अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। 

          प्रशिक्षण के क्रम में पाया गया कि श्री राकेश कुमार पंचायत तकनीकी सहायक, प्रखंड सिरदला के द्वारा ईटीपीबीएस प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ईटीपीबीएस के संदर्भ में उनसे जानकारी प्राप्त की गयी। उप विकास आयुक्त ने बताया कि पृच्छा के क्रम में गलत जवाब दिया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना से संबंधित सही प्रक्रिया की जानकारी नहीं रहने के कारण चुनाव का परिणाम प्रभावित हो सकता है, जो अनावश्यक विवाद एवं याचिकाओं का कारण बनता है। इससे स्पष्ट है कि श्री राकेश कुमार तकनीकी सहायक द्वारा मतगणना एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के संदर्भ में आयोजित प्रशिक्षण में अभिरूची नहीं ली जा रही है, जो निर्वाचन कार्य के प्रति उनकी लापरवाही एवं शिथिलता को प्रदर्शित करता है। 

       उप विकास आयुक्त ने उक्त वर्णित आरोपों के बिन्दु पर श्री राकेश कुमार पंचायत तकनीकी सहायक, सिरदला को अविलंब स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया और कहा कि स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक माह मई, 2024 का मानदेय अवरूद्ध रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *