नवादा,(बिहार)। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासीत शिशु लक्ष्मी कुमारी 14 माह (लगभग) को सभ्रूण कानून प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह द्वारा दत्तक आदेश पारित कर उनके भावी दत्तक माता-पिता को पूर्ण रूप से गोद दिया गया ।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा अभिभावक को बधाई एवं शिशु को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही साथ शिशु के बेहतर देखभाल के लिए अभिभावक को कई सुझाव भी दिए । इसके साथ ही दत्तक ग्रहण पूर्ण पोषण में रह रहे दो शिशुओं को जिला पदाधिकारी द्वारा अंतिम दत्तक आदेश पारित कर दत्तक ग्रहण प्रक्रिया पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा नवादा , मोहम्मद जफर हसन प्रभारी विधि शाखा, श्री विकास पांडे सहायक निदेशक, श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला बाल संरक्षण इकाई नवादा द्वारा बताया गया कि शिशु को यू के के द्वारा दत्तक ग्रहण किया गया। इस अवसर पर अवस्थित बच्चे गोद लेने के बाद वह काफी खुश दिखे ।