बादशाह जमाने का पुलिया ध्वस्त होने से जिले के लिए खतरा का पैगाम दे रहा है ….एजाज अली मुन्ना

  • सुरेश प्रसाद आजाद

 कांग्रेसी नेता एजाज अली मुन्ना ने ” नवादा एक्सप्रेस ” को बताया कि नवादा शहर में बादशाह जमाने का बना पुलिया नवादा जिले के लिए खतरा का पैगाम दे रहा है। शोभिया के जाने के रास्ते में बादशाह जमाने का बना पुलिया के पुरब तरफ का पाया ध्वस्त हो गया है और नाली  और गढे का पानी पुलिया छूकर बह रहा है । ऐसा लगता है की वर्षों से पुलिया की सफाई नहीं हो सका हैं । अगर समय- समय पर सफाई होते रहता तो ऐसा दुर्घटना नहीं होती । अगर जल्द-से जल्द इस पुलिया का मरम्मत नहीं की गई तो उक्त रास्ते से लोगों को आना -जाना बन्द हो जायेगा क्यो कि गया आने-जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है । कुछ दिन के बाद  महापर्व दुर्गा पूजा शुरू होने वाला है ।

         उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए   मुख्यमंत्री,  मंत्री, विधायक , एमएलसी एवं सांसद से   मांग करते हुए कहा है की पुलिया का सफाई एवं मरम्मत किया जाए ताकि बहुत बड़ा  दुर्घटना होने से बचा जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *