प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 15 लाभुकों को मिला योजना का लाभ…..

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत नवादा जिले के 15 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उनके घरों में रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित करने हेतु अनुदान राशि प्रदान की गई। इस योजना का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना और घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती और पर्यावरण अनुकूल बिजली उपलब्ध कराना है।

लाभार्थियों को मिली अनुदान राशि

योजना के तहत 15 लाभुकों को विभिन्न श्रेणियों में कुल 78,000 रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की गई। इनमें नवादा के आलोक कुमार, कृष्णनंदन सिंह, सीमा कुमारी, शीला देवी, सुषमा कुमारी, सरजु, मीना देवी, समंत कुमार, परशुराम सिंह, वारिसलीगंज के सूरज कुमार, रजौली के रानू देवी, हप्पू कुमार, रीशु कुमार, रीता देवी और सुमित्रा देवी शामिल हैं।

योजना के लाभ और प्रावधान* :-

योजना के अंतर्गत 01 किलोवाट क्षमता तक- 30,000 रुपये अनुदान, 02 किलोवाट क्षमता तक- 60,000 रुपये अनुदान एवं 03 किलोवाट या अधिक क्षमता- 78,000 रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की जाती है।

निरीक्षण और प्रतिक्रिया

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने वीआईपी कॉलोनी के निवासी श्री कृष्णनंदन सिंह के घर जाकर उनके द्वारा लगाए गए सोलर पैनल का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत कम खर्च में अधिक बिजली की खपत का लाभ मिल रहा है। जिला पदाधिकारी ने योजना को महत्वाकांक्षी बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।

सरकार की पहल

यह योजना न केवल बिजली के खर्च को कम करने में मददगार है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। जिला प्रशासन ने लोगों से योजना का लाभ उठाने और इसे सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *